Udise Plus पोर्टल पर छात्रों को अगली कक्षा में PROMOTE या कक्षोंन्नत कैसे करें
Udise Plus पोर्टल पर छात्रों को अगली कक्षा में PROMOTE या कक्षोंन्नत कैसे करें छात्रों को कक्षोंन्नत करने की क्या प्रक्रिया है और क्या सावधानियां रखनी है पूरी जानकारी |
दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है की नवीन सत्र प्रारंभ हो चुका है गत सत्र में जो छात्र उत्तीर्ण हुए है अब वह अगली कक्षा में कक्षोंन्नत या PROMOTE कर दिए गए है अतः सत्र -2024 -2025 में उत्तीर्ण हुए समस्त छात्रों को सत्र - 2025-2026 में सभी कक्षाओ के छात्रों को Udise Plus पोर्टल पर छात्रों को अगली कक्षा में PROMOTE या कक्षोंन्नत करना है जिसकी एक निश्चित प्रक्रिया है आइये इस प्रक्रिया को चरणबध्द्य तरीके से समझते है
सबसे पहले किसी भी ब्राउज़र में टाइप करें या नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें
आपके सामने udise plus का होम पेज खुल जायेगा अब आपको Login for All Modules
पर क्लिक करना है
अब अपनी State का चुनाव कर Go पर क्लिक करे
अब Students Module के सामने बने Login बटन पर क्लिक कर आगे बढ़ें
अब अपनी शाला के डाइस कोड और पासवर्ड से login करे
अब शिक्षा सत्र 2025-2026 का चयन करे
अब आपके सामने School Dashboard खुल जायेगा अब बायी और लिस्ट में Student Movement and Progression पर क्लिक करें
अब Progression Activity पर क्लिक करे सामने बने Progression Module के नीचे Go पर क्लिक कर आगे बढ़ें
अब जिस कक्षा के छात्रों को PROMOTE या कक्षोंन्नत करना है उस कक्षा का और सेक्शन का चुनाव कर Go पर क्लिक करे
अब आपके सामने छात्रों की लिस्ट खुल जाएगी इस लिस्ट में प्रत्येक छात्र के सामने उस छात्र की समस्त जानकारी जैसे Student Basic Details , Progression Status (2024-25) Details आदि हमें Progression Status (2024-25) Details वाले कालम में माँगी गई जानकारी जैसे Progression Status , Marks in Percentage (%) , No. of Days School attended , Schooling Status (2025-26) और Section का चयन कर Update बटन पर क्लिक करना है
कक्षा के सभी छात्रों के सामने Status वाले कालम में Done होना चाहिए
कक्षा के सभी छात्रों के सामने Status वाले कालम में Done होने के बाद नीचे की और बने FINALIZE बटन पर क्लिक कर और कन्फर्म करे की इस कक्षा में दर्ज सभी छात्रों का Status Update हो गया है
सभी कक्षाऔ के Status Update एवं FINALIZE करने के बाद पुनः Progression Activity पर क्लिक करे और सामने बने चार बॉक्स में सबसे नीचे Finalize Progression पर क्लिक करे
Finalize Progression करने के बाद सत्यापन की घोषणा पढ़ें और स्वीकार करने के लिए चेकबॉक्स पर टिक करे और Submit बटन पर क्लिक करें
Submit बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने Finalize Progression for Academic Year 2024-25 के Status में School's Progression has been Finalized का मेसेज आ जायेगा
अब आप पुनः School Dashboard पर क्लिक कर देख सकते है की वर्तमान सत्र 2025-2026 में आपके विद्यालय में किस कक्षा में कितने छात्र दर्ज है |
अधिक जानकारी पाने के लिए इसे भी पढ़ें :-
Follow us