Education Portal 3.0 पर छात्रों की प्रोफाइल अपडेट कैसे करें

Education Portal 3.0 पर छात्रों की प्रोफाइल अपडेट कैसे करें , पूरी जानकारी कैसे फाइल अपलोड करना है ,और कौन-कौन सी जानकारियां भरना जरुरी है |


Profile-update




दोस्तों  जैसा की आप सभी जानते है कि शिक्षा विभाग के सारे कार्य अब  Education Portal 3.0 पर हो रहे है इसलिए विद्यालय की सम्पूर्ण जानकारियां भी Education Portal 3.0 पर अपडेट की जा रही हैं , इसलिए इस  पोर्टल पर  छात्रों की मैपिंग करना अनिवार्य हैं और मैपिंग के बाद छात्रों की प्रोफाइल अपडेट करना है जिससे छात्रों को शासन की सभी योजनाओ का लाभ प्राप्त हो सके |
        प्रोफाइल अपडेट करने के चरण नीचे दिए गए है :-
सबसे पहले किसी भी ब्राउज़र में टाइप करें या नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें 

                https://sederp.educationportal3.in/

        अब login पेज खुल जाने पर अपनी शाला के डाइस कोड और पासवर्ड से login करे

ed-login


अब Student Directory पर क्लिक कर Profile Updation पर क्लिक करे 

Profile-updation


अब कक्षा का चुनाव करें और search पर क्लिक करें 

Select-class-search



Search पर क्लिक करने के बाद छात्रों की लिस्ट आपके सामने प्रदर्शित होगी छात्र के सामने एडिट के बटन पर क्लिक करे और आगे बढ़ें 

List-class-edit

अब छात्र की सामान्य जानकारी भरें और आगे बढ़ें 

Student-general-profile


अब छात्र के परिवार की जानकारी भरें और आगे बढ़ें 

Family-detail

अब छात्र की वर्तमान जानकारी और बैंक खाते सम्बन्धी जानकारी सावधानिपूर्वक भरे और आगे बढ़ें 

Current-info-bank-detail


अब जो भी आवश्यक दस्तावेज हो अपलोड करे और Update पर क्लिक करें जिससे छात्र की प्रोफाइल अपडेट हो जाएगी 

upload-document-save


अंत में सभी छात्रों की प्रोफाइल अपडेट हो जाने के बाद छात्रों के नाम के सामने वाले चेकबॉक्स पर क्लिक करें और नीचे दी गई घोषणा को पढ़ें और स्वीकार करने के लिए चेकबॉक्स पर क्लिक कर सेव  Save पर क्लिक करे 

Checkbox-save



अधिक जानकारी के लिए यह भी पढ़ें :-