Education Portal 3.0 पर छात्रों की मैपिंग किस प्रकार करें
Education Portal 3.0 पर छात्रों की मैपिंग किस प्रकार करें और क्या मैपिंग बिना समग्र आईडी वाले छात्रों की भी कर सकते है पूरी जानकारी
दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है कि शिक्षा विभाग के सारे कार्य अब Education Portal 3.0 पर हो रहे है इसलिए विद्यालय की सम्पूर्ण जानकारियां भी Education Portal 3.0 पर अपडेट की जा रही हैं , इसलिए इस पोर्टल पर छात्रों की मैपिंग करना अनिवार्य हैं इस पोर्टल पर मैपिंग तीन प्रकार से की जा सकती है 1. समग्र आईडी के आधार पर
2. बिना समग्र आईडी वाले छात्र
3. समग्र जानकारी और अन्य जानकारी सहित
मैपिंग करने के चरण नीचे दिए गए है :-
सबसे पहले किसी भी ब्राउज़र में टाइप करें या नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें
https://sederp.educationportal3.in/
अब login पेज खुल जाने पर अपनी शाला के डाइस कोड और पासवर्ड से login करे
होम पेज खुलने पर Student directory पर क्लिक करें
अब New student Admission पर क्लिक करे
यहाँ पर दो आप्शन खुलेगे एक समग्र आईडी से और दूसरा बिना समग्र आईडी वाला , समग्र आईडी से मैपिंग करने के लिए छात्र की समग्र आईडी डाले और search पर क्लिक करें
समग्र जानकारी भरे छात्र की कक्षा का चुनाव करे एडमिशन नम्बर आदि भरे और आगे बढ़ें
यहाँ पर लिखी शर्त को ध्यानपूर्वक पढ़ें और स्वीकार करने के लिए चेकबॉक्स पर टिक करे और Save बटन पर क्लिक करें
अब दूसरी स्थति में जब छात्र की समग्र आईडी न हो तब Without Samagra पर क्लिक करे और छात्र की जानकारी भरें जैसे छात्र का नाम पिता का नाम माता का नाम जन्मतिथि प्रवेश क्रमांक प्रवेश तिथि आदि
अब यहाँ पर लिखी शर्त को ध्यानपूर्वक पढ़ें और स्वीकार करने के लिए चेकबॉक्स पर टिक करे और Save बटन पर क्लिक करें
तीसरा तरीका छात्र की समग्र आईडी के साथ उसकी कुछ सामान्य जानकारियों एवं फोटो तथा अन्य दस्तावेजो के साथ मैपिंग करना इसके लिए Detail Student Admission पर क्लिक करे और छात्र की समग्र आईडी दर्ज कर Search पर क्लिक करें
छात्र की समग्र आईडी दर्ज कर Search पर क्लिक करने पर छात्र की सामान्य जानकारी प्रदर्शित होगी इसे सावधानीपूर्वक भरें और आगे बढ़ें
अब छात्र के परिवार की जानकारी भरें और आगे बढ़ें
छात्र की यदि पूर्व कक्षा की जानकारी हो तो भरे अन्यथा वर्तमान कक्षा की जानकारी सावधानीपूर्वक भरे और आगे बढ़ें
अब अंत में छात्र से संबंधित जो दस्तावेज आपके पास उपलब्ध हो उन्हें अपलोड कर Save बटन पर क्लिक कर छात्र की मैपिंग कर सकते है |
अधिक जानकारियां पाने के लिए इसे भी पढ़ें :-
Follow us